कंगना रनौत के खिलाफ चलेगा राष्ट्रद्रोह मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कंगना मुसीबत में फंसती हुई दिख रही है। वहीं आगरा कोर्ट में रिवीजन याचिका स्वीकार की गई है। कंगना रनौत के मामले में किसानों के अपमान व राष्ट्रद्रोह के मामले में दायर याचिका मे रिवीजन स्वीकार किया गया है। अब अगली सुनवाई 29 नवंबर होगी।
महात्मा गांधी का अपमान का लगाया आरोप
दरअसल, आगरा में अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आरोप लगाते हुए एमपी एमएलए कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ 11 सितंबर 2024 को एक वाद दायर किया था जिसमें अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत पर किसानों के अपमान और महात्मा गांधी का अपमान का आरोप लगाया। दायर वाद में 9 महीने सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए ने अधूरी व्याख्या पर वाद को खारिज कर दिया था। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि मैने रिवीजन याचिका दायर की थी, रिवीजन में सुनवाई के बाद स्पेशल जज एमपी एमएलए लोकेश कुमार ने यह आदेश किया है मेरा रिवीजन स्वीकार किया है। 6 मई को लोअर कोर्ट ने मेरा वाद खारिज किया था, 12 नवम्बर को रिवीजन याचिका को स्वीकार किया गया है।
नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई
याचिका के अनुसार यह मामला पहली बार 11 सितंबर 2024 को सामने आया था। कंगना के बयान ने देश भर के किसानों और नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। विशेष न्यायाधीश लोकेश कुमार ने मामले पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और रिवीजन याचिका स्वीकार कर ली। अब यह मामला विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में जाएगा और अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। हालांकि इस मामले में अदालत ने कहा है कि कंगना को उस सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ सकता है। वहीं छह समन के बाद भी कंगना अब तक अदालत में पेश नहीं हुई हैं।