भारत- पाकिस्तान विवाद के बीच तेल कंपनियों का बयान- पर्याप्त स्टॉक, खरीदने की जल्दबाजी न करें
भारत के पास अन्न एवं आवश्यक वस्तुओं का भरपूर भंडार उपलब्ध है;
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद चल रहा है। जिसके बाद देश में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धतता पर सवाल उठे थे। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल और कुकिंग गैस एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धतता है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
प्रह्लाद जोशी ने क्या कहा
केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स पर संदेश जारी करते हुए कहा कि भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की कमी को लेकर कुछ भ्रामक अफवाहें फैल रही हैं। देशवासियों से विनम्र आग्रह है कि ऐसे किसी भी असत्य प्रचार पर ध्यान न दें।
भारत के पास अन्न एवं आवश्यक वस्तुओं का भरपूर भंडार उपलब्ध हैऔर हमारी आपूर्ति प्रणाली पूर्णतः सक्रिय और सक्षम है। घबराहट में आकर अनावश्यक रूप से वस्तुएं संग्रहित करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस समय सबसे ज़रूरी है संयम, सतर्कता और एकजुटता। राष्ट्र पर विश्वास बनाए रखें, क्योंकि भारत न केवल सुरक्षित है, बल्कि हर चुनौती से निपटने में पूर्णतः सक्षम भी है।
देशभर में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता ...
इंडियन ऑइल ने अपने एक्स अंकाउ्ट पर पोस्ट कर कहा कि इंडियन ऑइल आपको यह आश्वस्त करना चाहता हैं कि देशभर में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है। हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं। हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी से बचें। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर, हम सभी मिलकर आपूर्ति व्यवस्था को निर्बाध बनाए रख सकते हैं, जिससे सभी के लिए ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। आपका सहयोग हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।