तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया दाखिल, लालू-राबड़ी रहे मौजूद
By : Anjali Tyagi
Update: 2025-10-15 09:00 GMT
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के जोश के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर ताल ठोक दी है। बता दें कि यह तेजस्वी यादव का राघोपुर से तीसरा नामांकन है। इससे पहले दोनों बार 2015 और 2020 में जीत दर्ज कर चुके हैं।
परिवार भी रहा मौजूद
बता दें कि राघोपुर को आरजेडी का पारंपरिक गढ़ और लालू परिवार की सीट माना जाता है। इस नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के साथ उनके पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी और बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं। इससे पहले उन्होंने रैली भी की। उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ने तेजस्वी यादव को शुभकामनाएं देते हुए उनकी जीत का दावा किया।