Exercise Suraksha Chakra : आपदाओं से भिड़ने को तैयार होगी दिल्ली! 1 अगस्त से शुरू होगा अब तक का सबसे बड़ा अभ्यास

भारतीय सेना, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारें संयुक्त रूप से भाग लेंगी;

By :  Aryan
Update: 2025-07-28 13:50 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में 29 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक एक व्यापक स्तर पर आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन होने जा रहा है। जिसका नाम Exercise Suraksha Chakra रखा गया है। ये अब तक का सबसे बड़ा मॉक ड्रिल होगा, जिसका उद्देश्य है भूकंप और औद्योगिक आपदाओं जैसी बड़ी आपदा से निपटने की तैयारी करना और उसे मजबूत बनाना।

NDMA के द्वारा हो रहा है यह आयोजन

इस मॉक ड्रिल का आयोजन NDMA द्वारा हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारें संयुक्त रूप से भाग लेंगी

मॉक ड्रिल कार्यक्रम की तिथियां

29 जुलाई- मानेकशॉ सेंटर में उच्चस्तरीय बैठक

30 जुलाई- सिमुलेशन आधारित टेबल-टॉप एक्सरसाइज

1 अगस्त- फील्ड लेवल मॉक ड्रिल – पूरे दिल्ली-NCR में

1 अगस्त को होगा मेन मॉक ड्रिल

1 अगस्त को मेन मॉक ड्रिल होगा, जब भूकंप जैसी आपात स्थिति का सजीव से चित्रण किया जाएगा। इस अभ्यास को 18 जिलों में एक साथ किया जाएगा। दिल्ली के सभी 11 जिले में हरियाणा के 5 जिले- गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, रेवाड़ी और उत्तर प्रदेश के 2 जिले- गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में मॉक ड्रिल किया जाएगा।

दिल्ली सरकार और NDMA ने की अपील

दिल्ली सरकार और NDMA ने जनता से अपील की है कि वो मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग करें और घबराएं नहीं। यह पहले से नियोजित मॉक ड्रिल है, जिसका उद्देश्य है आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


Tags:    

Similar News