कश्मीर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी: श्रीनगर में 1953 के बाद जुलाई का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज

श्रीनगर में इससे पहले सबसे ज्यादा गर्मी 5 जुलाई 1953 को पड़ी थी, जब पारा 37.7 डिग्री तक पहुंच गया था।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-07-05 21:30 GMT

कश्मीर में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को श्रीनगर में तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो 1953 के बाद जुलाई महीने का सबसे ज्यादा तापमान रहा। यह 1892 के बाद तीसरा सबसे अधिक जुलाई तापमान भी है।

श्रीनगर में इससे पहले सबसे ज्यादा गर्मी 5 जुलाई 1953 को पड़ी थी, जब पारा 37.7 डिग्री तक पहुंच गया था।

कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया।

कुलगाम ज़िले के काज़ीगुंड, जो कश्मीर का प्रवेश द्वार कहलाता है, में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कोकरनाग में पारा 34 डिग्री तक पहुंचा।

पवित्र अमरनाथ यात्रा के आधार शिविरों में से एक पहलगाम में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी दर्ज हुई, जहां तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।

कुपवाड़ा में भीषण गर्मी दर्ज की गई, जहां तापमान 35.9 डिग्री रहा। यह 2006 के बाद सबसे ज्यादा तापमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को भी घाटी के कुछ इलाकों में लू जैसी स्थिति बनी रह सकती है।

Tags:    

Similar News